हरिद्वार, मई 6 -- बहादराबाद में दो बच्चों की मां ने गंगनहर में छलांग लगा दी। जल पुलिस ने गंगनहर में तलाश करने का प्रयास किया। लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। जानकारी के अनुसार हरदोई यूपी के 122 नवी परवा निवासी लखन कुमार हॉल निवासी 6 डेन्सी चौक ने बताया कि वह सिडकुल स्थित एक कंपनी में काम करता है, छह अप्रैल को वह अपने परिवार के साथ गांव जा रहा था, जब वह परिवार के साथ रेलवे स्टेशन हरिद्वार पहुंचते ही उसकी पत्नी सरिता देवी ने शौचालय जाने के लिए अपने पति को कहा। जाने के बाद काफी समय होने पर वह बच्चों को अपने कमरे पर ले आया। अपनी पत्नी की तलाश करते लोहे के पुल के पास पहुंचा तो जानकारी मिली कि किसी महिला गंगनहर में छलांग लगाई। जिसकी सूचना इस संबंध में कंट्रोल रूम को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जल पुलिस ने गंगनहर में सर्च किया। लेकिन 34 वर्षीय स...