काशीपुर, अप्रैल 14 -- जसपुर। क्षेत्र के दो बच्चों का राजीव गांधी नवोदय विद्यालय खटीमा के लिए चयन हुआ है। बच्चों राप्रा विद्यालय बगीची के छात्र तरुण तो निवारमंडी के पूर्व प्रधान विमल के पुत्र त्रिवेणी ने पिछले दिनों राजीव गाँधी नवोदय विद्यालय खटीमा के लिए परीक्षा दी थी। परीक्षा में दोनों छात्र पास हो गए। उनके चयन पर राप्रा विद्यालय बगीची के शिक्षक जितेंद्र कुमार, प्रभारी बीईओ सीताराम कछारी, शिक्षक संघ अध्यक्ष अमित त्यागी, पंकज चौहान,मो. उवेश, रतन सिंह, आंचल, मो. अजीम,महबूब त्यागी,अमित कुमार आदि ने बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...