बगहा, अक्टूबर 14 -- वाल्मीकिनगर, एक प्रतिनिधि। वाल्मीक व्याघ्र परियोजना वन प्रमंडल दो के अंतर्गत वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर रमपुरवा पंचायत के झंडू टोला गांव में रविवार की देर रात वन क्षेत्र से भटक कर एक तेंदुआ ने गांव के दो पशुपालकों रामायण बिन और रामाश्रय राम के बकरियों को अपना शिकार बना लिया। बकरियों के चिल्लाने पर पशुपालकों की नींद खुल गई। और उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया। तब जा कर तेंदुआ वन क्षेत्र की तरफ भाग खड़ा हुआ। पशुपालकों द्वारा इसकी सूचना वन कार्यालय को दी गई। इस बाबत पूछे जाने पर भेड़िहारी वन क्षेत्र के वनपाल सूरज राम ने बताया कि ऐसी सूचना प्राप्त हुई है ।मामले की जांच की जा रही है। साक्ष्य के साथ आवेदन करने पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...