पूर्णिया, जुलाई 9 -- केनगर। केनगर थाना क्षेत्र के गढ़िया दियरा गांव में ग्रामीणो ने दो बकरा चोर को रंगे हाथों पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो चोर ने गढ़िया दियरा गांव से एक बकरे को मोटरसाइकिल पर लाद कर भाग रहा था। भागने के क्रम में ही बकरे वाली की नजर मोटरसाइकिल पर लदे बकरे पड़ पर गई। बकरे वाली के द्वारा हल्ला करने पर ग्रामीणों ने उसे घेरकर दबोच लिया। इसकी सूचना केनगर थाना पुलिस को दी गई। पुलिस वहां पहुंचकर दोनो बकरे चोर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने चोरी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल एवं एक मोबाइल फोन भी जप्त किया है। जांच के क्रम में आरोपितों ने अपना नाम छोटू खान पिता अंजार खान, घर मधुबनी वार्ड 3 बड़ी मस्जिद थाना मधुबनी तथा दूसरे ने अपना नाम मो इबराज पिता मो जाकिर घर मोहभ्यर नगर वार्ड 12 थाना केनगर...