बलिया, दिसम्बर 13 -- बांसडीह। कस्बा के वार्ड नम्बर दस निवासी धर्मा चौहान के फतेह सागर के पोखरा पर स्थित डेरा में स्थित झोपड़ी से चोर शुक्रवार की रात दो बकरा और घरेलू सामान सामाने लेकर चले गये। शनिवार को धर्मा की पत्नी सीता को चोरी की जानकारी हुई तो उन्होंने मामले से पुलिस को अवगत कराया। महिला के अनुसार चोर बकरों के साथ ही लोटा, थाली, गिलास, आनाज आदि सामान ले गये हैं। पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...