हापुड़, अक्टूबर 6 -- लाखों के आभूषण और नगदी चोरी कर हुए फरार बंद मकानों को चोर बना रहे निशाना, नागरिकों में रोष पुलिस से वारदातों का पर्दाफाश कराने की मांग हापुड़ संवाददाता। कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र में चोरों के हौसले तेजी से बुलंद होते जा रहे हैं। बंद घरों को इस गिरोह के सदस्य अपना निशाना बना रहे हैं। चोरो ने दो घरो को निशाना बनाते हुए घर मे रखे लाखो रुपये के के आभूषण और नगदी चोरी कर लिए। चोरी की वारदात को लेकर लोगो में रोष व्याप्त है। उन्होंने वारदातों का जल्द से जल्द पर्दाफाश कराने के साथ ही पुलिस गश्त बढ़ाए जाने की मांग की है। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जसरूपनगर निवासी जयप्रकाश ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि उसका पुत्र कपिल बदिस्ता स्कूल के पीछे जसरूपनगर में रहता है। 27 सितंबर को वह अफनी ड्यूटी पर गया था। घ...