किशनगंज, मई 16 -- बहादुरगंज, निज संवाददाता। महज एक सप्ताह के अंदर अज्ञात चोर गिरोह द्वारा हरि नगर टोला में बंद घरों को टारगेट में लेकर लगातार चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात हरि नगर काली बाड़ी टोला के दो परिवार घर में ताला जड़कर शादी समारोह में शामिल होने गये थे। बुधवार की सुबह घर वापस आने पर मुख्य दरवाजा का ताला टूटा पाकर एवं घर का सामान बिखरा पाकर चोरी की घटना से अवगत होने के बाद पुलिस थाना में शिकायत आवेदन दिया। पीड़ित गृह स्वामी सत्य नारायण दास एवं तोपु दास के अनुसार अज्ञात चोर द्वारा मुख्य दरवाजा का ताला तोड़कर घर के अंदर प्रवेश कर बारह भर चांदी का जेवरात और पैंतीस हजार नगद रुपये की चोरी से जुड़ी घटना को अंजाम दिया। बताते चलें कि कुछ रोज पहले भी हरि नगर टोला में दो शिक्षकों के बंद घर का ताला तोड़कर चोरी ...