बगहा, जून 1 -- बैरिया,एक संवाददाता। सोशल मीडिया पर दो नाली बंदूक लहराते वायरल हुए फोटो और वीडियो के आधार पर श्रीनगर पूजहा की पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। श्रीनगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक दियारे क्षेत्र सिसवा मंगलपुर निवासी प्रमोद मुखिया का पुत्र मनोज कुमार है। इसके घर से दो एक नाली बंदूक बरामद की गई है। वहीं इसके दो साथी कन्हैया कुमार और यमुना कुमार के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है। बताया जाता है कि दो एक नाली बंदूक लहराते इन युवकों का वीडियो और फोटो कई महीने से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा था। जिस मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया। इस वायरल वीडियो के आधार पर दियारे क्षेत्र सिसवा मंगलपुर में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान 25 वर्षीय मनोज कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं इस वीडियो वायरल में दो अन्य साथी...