भदोही, जून 17 -- भदोही, संवाददाता। जिले की पुलिस की ओर से फ्राड पीड़ितों को राहत देने का काम जारी है। इसी कड़ी में 90 हजार 894 रुपये वापस कराने का काम किया गया। भागचन्द राजपुरोहित निवासी रजपुरा कालोनी भदोही को रिश्तेदार बनकर यूपीआई के जरिए 69,999 रुपये फ्राड करके निकाल लिया था। उन्होंने 22 सितंबर को शिकायती पत्र दिया था। प्रभारी निरीक्षक साइबर बृजेश सिंह ने बताया कि 55,894 रुपये वापस कराया गया। बाकि पैसा भी जल्द ही दिलाने का काम किया जाएगा। इसी तरह अकबर अली निवासी भटेवरा, सुरियावां की बेटी फ्राडस्टर के बहकावे में आकर ओटीपी शेयर कर गूगल पे से 19 मई को इसी साल 35 हजार रुपये दे दिए थे। कहा कि पूरा पैसा बैंक खाते में वापस कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...