बगहा, जून 9 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय। मां कालीधाम कॉरिडोर' के निर्माण को लेकर 3.25 करोड़ से फर्स्ट फेज और 3.30 करोड़ से दूसरे फेज के डीपीआर की प्रशासनिक स्वीकृति नगर निगम बोर्ड से मिली है। इसके बाद काम शुरू करने की पहल तेज कर दी गई है। नगर निगम की मेयर गरिमा देवी सिकारिया और नगर आयुक्त लक्ष्मण तिवारी व नगर निगम के अन्य कर्मियों के साथ काली बाग मंदिर में निरीक्षण किया। छह फेज में से दो फेजो में कुल 6.55 करोड़ की लागत से इसका निर्माण कार्य होना है। दोनों फेजों के कार्य द्वारा मां कालीधाम काॅरिडोर बनाने की शुरुआत की जाएगी। निगम प्रशासन द्वारा दिये गए आवेदन पर राजस्व पर्षद बिहार से मिली स्वीकृति के आलोक में पौराणिक महत्व के इस ऐतिहासिक दक्षिणेश्वर स्वरूप वाले मां काली धाम मंदिर के मूल स्वरूप को संरक्षित और बरकरार रखा जाएगा। कसीदा युक्त राजस्था...