गंगापार, नवम्बर 1 -- हर इंसान के मुंह में जहां सामान्यत: 32 दांत होते हैं, वहीं करछना क्षेत्र के गधियाव गांव में रहने वाले 25 वर्षीय गणेश पटेल के मुंह में कुल 94 दांत पाए गए हैं। गणेश के मुंह के अंदर तीन परतों में दांतों की यह संरचना डॉक्टरों के लिए भी किसी रहस्य से कम नहीं है। गणेश का कद मात्र दो फीट है और शरीर का ढांचा हाथ, पैर व मुंह सहित सामान्य से बिल्कुल अलग है। गणेश के पिता बुलबुल पटेल और मां गायत्री देवी उसकी सेवा में दिन-रात लगे रहते हैं। गणेश ठीक से बोल नहीं पाता और उसे ऑटिज्म व बौद्धिक अक्षमता की समस्या है। प्रशासन ने उसका विकलांग प्रमाणपत्र तो बना दिया है, लेकिन अब तक किसी सरकारी सहायता या सुविधा का लाभ उसे नहीं मिल सका है। परिवार की परेशानी तब और बढ़ गई जब गणेश के फिंगरप्रिंट न लग पाने के कारण उसका नाम राशन कार्ड से भी कट गया...