गोपालगंज, जून 24 -- हथुआ। मंगलवार को हथुआ थाने के मनीछापर गांव में पुलिस ने छापेमारी कर शराब तस्करी के मामले में फरार चल रहे दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तस्कर मनीछापर गांव का सोनू कुमार तथा रामा बाबू हैं। पुलिस ने गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। शराब के नशे में चार गिरफ्तार उचकागांव। थाना क्षेत्र के बालाहाता बाजार में पुलिस ने सोमवार को छापेमारी कर शराब के नशे में हल्ला-हंगामा करते चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जिसे मंगलवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। गिरफ्तार आरोपितों में थाना क्षेत्र के पिड़रा गांव के मुसाफिर चौधरी, बालाहाता वृत्ति टोला के धुरेंद्र कुमार, मीरगंज थाना क्षेत्र के धरनीहाता के अयोध्या चौधरी व इसी गांव के सुरेश चौधरी शामिल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...