गढ़वा, जुलाई 15 -- मझिआंव। कोर्ट के आदेश पर थानांतर्गत मझिगावां गांव में दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया। एसआई चंदन प्रधान ने बताया कि पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी के नेतृत्व में न्यायालय के निर्देशानुसार प्राप्त इश्तेहार थाना कांड संख्या 126/20 के फरार दो आरोपियों कन्हैया चंद्रवंशी व मिठू चंद्रवंशी उर्फ श्री राम चंद्रवंशी दोनों के पिता दया चंद्रवंशी के घर सोमवार को विधिवत इश्तेहार चिपकाया गया। साथ ही बताया कि गांव निवासी सुनील पासवान की पत्नी सरिता कुमारी ने उक्त दोनों के खिलाफ घर में घुसकर छेड़खानी, मारपीट और गाली गलौज करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई थी। उधर मामले में दया चंद्रवंशी ने कहा कि पुलिस की यह कार्रवाई दुर्भावना से प्रेरित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...