चतरा, नवम्बर 10 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि । हंटरगंज थाना पुलिस ने रविवार को विशेष छापामारी अभियान चलाया। इस दौरान ढोलिया गांव से दिलचंद यादव और कोसमाही गांव से पप्पु यादव को गिरफ्तार कर चतरा जेल भेज दिया। इस दौरान थाना प्रभारी प्रभात कुमार ने बताया कि उक्त आरोपी के ऊपर हरिजन एक्ट के तहत मामला दर्ज था। जो न्यायालय से वांरट जारी किया गया था। इन लोग लंवे समय से फरार चल रहें थें। अभियान में थाना प्रभारी प्रभात कुमार के अलावा सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...