मथुरा, नवम्बर 18 -- राया कस्बे में शार्ट शर्किट से मकान के बाहर लगे दो स्मार्ट मीटर जलकर खाक हो गए। हरिहर गली निवासी मदन रावत के यहा दो माह पूर्व कर्मचारियों ने दो स्मार्ट मीटर लगाए थे। मंगलवार को अचानक शार्ट शर्किट के दौरान मीटर में आग लग गयी। इस दौरान समीप ही एक और लगे स्मार्ट मीटर ने भी आग पकड़ ली। आग लगते देख लोगों में हड़कंप मच गया। इसकी सूचना गृहस्वामी ने विद्युत विभाग को दी। सूचना पर विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। मीटरों में आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं लगा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...