बरेली, नवम्बर 13 -- बरेली। जिला महिला चिकित्सालय में दो प्रसूताओं की इलाज के दौरान मौत का डेथ आडिट होगा। उनकी मौत किस वजह से हुई, उनको स्वास्थ्य केंद्रों पर मिले उपचार की गुणवत्ता कैसी रही, इसका आडिट किया जाएगा। आंवला और बिथरी की दो प्रसूताओं की इलाज के दौरान महिला चिकित्सालय में मौत हो गई थी। दोनों ही महिलाओं की प्रसव के बाद तबियत अचानक बिगड़ गई थी और सीएचसी से उनको महिला चिकित्सालय रेफर किया गया था। उनकी मौत का डेथ आडिट कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...