मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 4 -- कांटी। प्रखंड की दो पंचायतों में पैक्स चुनाव को लेकर गुरुवार को नामांकन पत्र दाखिल किया गया। निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ आनंद कुमार विभूति ने बताया कि मानिकपुर नरोत्तम व धमौली रामनाथ पश्चिमी पंचायत में पैक्स का उपचुनाव होना है। मानिकपुर नरोत्तम में अध्यक्ष पद के लिए तीन व सदस्य पद के लिए सात ने नामांकन किया। धमौली रामनाथ पश्चिमी में अध्यक्ष पद के लिए तीन व सदस्य पद के लिए 11 ने नामांकन पत्र दाखिल किया। 16 दिसंबर को चुनाव और उसी दिन मतगणना होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...