नई दिल्ली, मई 31 -- मोहाली स्थित महाराजा रणजीत सिंह सशस्त्र बल तैयारी संस्थान (एमआरएसएएफपीआई) के दो पूर्व कैडेटों को भारतीय नौसेना में शामिल किया गया। एझिमाला (केरल) में शनिवार को प्रतिष्ठित भारतीय नौसेना अकादमी (आईएनए) में पासिंग आउट परेड के दौरान भारतीय नौसेना में अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया। पासिंग आउट परेड की समीक्षा वाइस एडमिरल वी. श्रीनिवास, एवीएसएम, एनएम ने की। यह जानकारी देते हुए पंजाब के रोजगार सृजन, कौशल विकास एवं प्रशिक्षण मंत्री अमन अरोड़ा ने बताया कि एमआरएसएएफपीआई के पूर्व कैडेट मोहिंदर सिंह सेखों और विनय कौशिक को भारतीय नौसेना में शामिल किया गया है, दोनों एसएएस नगर (मोहाली) के हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...