बगहा, जून 26 -- बगहा, हमारे संवाददाता। राजकुमार हत्याकांड में सरकारी गवाहोंं के उपस्थित नहीं होने पर के मामले को कोर्ट ने गंभीरता से लिया है तथा इस मामले में दो पुलिस पदाधिकारी व एक चिकत्सिक पर गैर जमानतीय वारंट जारी किया है। 9 जुलाई को साक्ष्य हेतू अंतिम अवसर प्रदान किया गया है। साथ ही बगहा पुलिस अधीक्षक को यह नर्दिेश दिया गया है कि अपने स्तर से वारंट का तामिला कराते हुए सरकारी गवाहों में शामिल पुलिस पदाधिकारी व चिकत्सिक को ससमय कोर्ट में उपस्थित करें। जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश चतुर्थ मानवेन्द्र मश्रि की कोर्ट ने तल्ख टप्पिणी करते हुए कहा कि यदि तय समय पर साक्ष्य हेतू पुलिस पदाधिकारी व चिकत्सिक उपस्थित नहीं होते हैं तो अभियोजन साक्ष्य का अवसर समाप्त कर दिया जाएगा। तथा इसकी संपूर्ण जवाब देही जिला अभियोजन एवं संबंधित बगहा जिला के पुलिस प...