सुपौल, फरवरी 21 -- जदिया। पुलिस ने गुप्त सूचना पर बुधवार की शाम जदिया पंचायत के वार्ड 4 में छापेमारी कर 17 लीटर देसी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। अपर थानाध्यक्ष सद्दाम हुसैन ने बताया कि सूचना मिली कि जदिया पंचायत के वार्ड 4 में चोरी-छिपे शराब बेची जा रही है। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर छापेमारी की तो महेश कुमार के घर से शराब बरामद किया गया। पुलिस ने मौके से ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। यहां से जब पुलिस थोड़ी दूरी पर पहुंची तो दो लोगों को शराब केनशे में देखा गया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...