अररिया, जून 1 -- भरगामा, निज संवाददाता। भरगामा प्रखंड क्षेत्र के महथावा-सैफगंज मुख्य मार्ग पर फुटानी चौक के समीप शनिवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की सूचना पर भरगामा पुलिस को पशुओं के अवैध परिवहन के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दो पिकअप वाहनों पर लदे 23 पशुओं को बरामद किया है। बताया गया कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की सूचना पर भरगामा पुलिस ने जब दोनों वाहनों को रोक कर पशु खरीद-बिक्री का वैध दस्तावेज सहित अन्य जानकारी लेना चाहा तो कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली। इसके बाद दोनों पिकअप को भरगामा थाना लाया गया। इस दौरान मौके पर मौजूद बजरंग दल के कार्यकर्ता राकेश रंजन परिहार , निक्की यादव , दिव्यांशु , पंकज यादव, सुमन साह और धीरज कुमार ने पशु के कथित तस्करी के मामले मे शामिल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की। इन लोगों ने आरोपियों के...