नैनीताल, सितम्बर 19 -- नैनीताल। मालरोड पर ओवरलोड पिकअप लेकर गुजर रहे दो चालकों के खिलाफ तल्लीताल पुलिस ने कार्रवाई की है। गुरुवार रात चेकिंग के दौरान पुलिस ने मल्लीताल से आ रही दो पिकअप को रोका। जांच में एक पिकअप में 18 और दूसरी में 15 मजदूर बैठे मिले। मजदूरों ने बताया कि वे काम से लौट रहे थे और वाहन न मिलने पर पिकअप में सवार हुए। पुलिस ने पिकअप चालकों बिहार निवासी आफताब और मो. नुरेश के खिलाफ का चालान किया और मजदूरों को अन्य वाहनों से भेजा। एसओ मनोज नयाल ने बताया कि यातायात नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...