किशनगंज, नवम्बर 11 -- दिघलबैंक। निज संवाददाता विधानसभा चुनाव को लेकर प्रखंडन्तर्गत प्रशासनिक तैयारियां पूरी हो चुकी है तथा ठाकुरगंज विधानसभा अंतर्गत दिघलबैंक प्रखंड के 13 पंचायतों के सभी 135 बूथों पर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। मतदान में किसी भी प्रकार की गड़बड़ियों को रोकने के लिए इस बार सभी बूथों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। इस बार बूथों पर पोलिंग पार्टी कमरे के अंदर ही बैठेंगे और मतदाता उसी कमरे में घेरे के अंदर अपना मतदान करेंगे। प्रखंड सूत्रों के अनुसार प्रखंडन्तर्गत दो पिंक बूथ तथा दस मॉडल बूथ बनाया गया है। पिंक बूथों पर पोलिंग पार्टी की सभी सदस्य महिला ही होगी। मध्य विद्यालय टप्पू स्थित बुथ संख्या 64 एवं 65 को पिंक बूथ बनाया गया है जबकि दिघलबैंक, धनतोला, करुवामनी, आठगछिया एवं तुलसिया पंचायत अंतर्गत कुल 10 मॉडल बूथ बनाया गया ...