मधेपुरा, जुलाई 27 -- आलमनगर, एक संवाददाता। नगर पंचायत क्षेत्र में सड़क निर्माण को लेकर दो पार्षद के बीच विवाद मारपीट तक पहुंच गयी। मारपीट के मामले में दोनों ओर से केस दर्ज कराया गया है। घटना शुक्रवार शाम की बतायी जा रही है। वार्ड 15 के पार्षद सूरज कुमार की ओर से दिए गए आवेदन में रिंटू कुमार मिश्र सहित 12 लोगों को नामजद किया गया है। वार्ड 13 के पार्षद निशा मिश्रा के आवेदन में पार्षद सूरज कुमार सहित 10 लोगों को नामजद किया गयाहै। दोनों ओर से दिए गए आवेदन में रंगदारी, मारपीट, रुपया और जेवरात की लूट, जान से मारने की धमकी आदि आरोप लगाए गए हैं। मारपीट के दौरान जख्मी हुए पार्षद सूरज कुमार, सौरभ कुमार और पूनम देवी का इलाज सीएचसी में कराया गया। प्रभारी थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार त्रिपाठी ने बताया कि दोनों दिए गए आवेदन के आधार पर केस दर्ज कर आवश्यक कार्...