सीतामढ़ी, फरवरी 18 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय। नगर निगम कार्यालय में सोमवार की दोपहर मामूली बात को लेकर दो पार्षदों में मारपीट हो गयी। जिससे कार्यालय में अफरातफरी मच गयी। मौके पर मौजूद पार्षदों व सूचना पर पहुंची नगर पुलिस की टीम ने समझा बुझाकर मामला शांत कराया। वार्ड नंबर 37 के पार्षद शैलेश कुशवाहा और वार्ड नंबर 30 के पार्षद विजय यादव के बीच मारपीट की घटना घटी है। नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पार्षदों ने घटना की सूचना दी थी। दारोगा मुन्ना सिंह को मौके पर भेजा गया था। दोनों पक्षों ने थाने पर आकर आवेदन देने की बात कही है। आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज कर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। वार्ड 30 के पार्षद विजय यादव ने बताया कि उनके साथ कई अन्य पार्षद और पार्षद प्रतिनिधि थे। जिसमें पार्षद संघ के अध्यक्ष एनामुल हक, सहित इंद्रजीत याद...