गंगापार, जुलाई 25 -- सिकंदरा, हिन्दुस्तान संवाद। बीरभानपुर चौराहे से झारखंड स्थित बाबा बैजनाथ धाम में जलाभिषेक के लिए शुक्रवार को पूजा अर्चना के बाद दो पहिया कांवरियों का जत्था निकाला। सभी शिव भक्त बोल बम का नारा है, बाबा तेरा एक सहारा है, का नारा कहते हुए बीरभानपुर चौराहे से आगे बढ़े। वीरभानपुर चौराहे पर शांति पटेल हॉस्पिटल डॉ. आशीष पटेल वीरभानपुर की ओर से शिव भक्त कांवरियों को जलपान के लिए शरबत की व्यवस्था की गई थी। कांवरियों का नेतृत्व गुलाब मौर्य, मुन्ना विश्वकर्मा, अजय पटेल (नेता) ने किया। कांवरियों की टोली में सर्वेश पाल, चंद्रशेखर आजाद प्रधान, डॉ अशोक पाल, अनिल शर्मा, कमलेश मौर्य, नीरज मौर्य, धर्मेंद्र मौर्य, रामचंद्र पाल, मक्खन यादव, बच्चू पटेल, रामचंद्र कोटेदार, बच्चे लाल विश्वकर्मा, पप्पू ठेकेदार, रूप नाथ यादव, अनिल मौर्य, कृष्ण...