बगहा, नवम्बर 26 -- लौरिया। एनएच 727 के विशुनपुरवा में बाइक सवार ने साइकिल सवार अधेड़ को ठोकर मार दी। जहां साईकिल चालक बाइक चालक दोनों सड़क पर गिर कर काफी जख्मी हो गए। दोनों घायलों को स्थानीय सीएसपी पहुंचाया। इधर घायलों की स्थिति चिंताजनक होने के कारण डॉ .आई हक ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया। घायलों में साइकिल चालक की दड़वा के महंत कुशवाहा है। जबकि बाइक चालक की नगर पंचायत के पडरौन निवासी कन्हैया साह के पुत्र प्रभु साह के रूप में हुई है।सिसवनिया पंचायत के मुखिया कन्हैया प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि घायल साइकिल सवार महंत कुशवाहा की पुत्री की शादी इसी माह के 29 नवंबर को होना है। वे शादी समारोह में उपयुक्त होने वाला केसार का चावल को मिल में पिसवाने के लिए दिए हुए थे। उसका आटा लाने के लिए मिल में साइकिल को डुगरा कर ल...