वाराणसी, दिसम्बर 28 -- वाराणसी। लंका पुलिस ने लौटूबीर अंडरपास के सर्विस लेन पर घेराबंदी करके एक पिकअप पकड़ा। उसमें चार गोवंश मिले। पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया। एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार ने लंका थाने में गिरफ्तारी की जानकारी दी। बताया कि तस्कर बिहार के भभुआ के मोहनिया थाना क्षेत्र के भोखरी निवासी तीरथ कुमार सिंह और कौशांबी के मंझनपुर थाना क्षेत्र के भदेसर इचौली निवासी राजू पांडेय हैं। प्रभारी निरीक्षक लंका राजकुमार शर्मा, रमना चौकी प्रभारी गौरव कुमार वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान आरोपी पकड़े गए। गिरफ्तार राजू पांडेय ने पुलिस को बताया कि वह पहले अपनी गाड़ी सब्जी मंडी में चलाता था। सब्जी मंडी से उसकी किस्त नहीं जमा हो अपने पर राजू पशु तस्करी करने लगा। प्रयागराज की तरफ से पशु लेकर आता था, बिहार सीमा पार कर वापस आ जाता था। इसके ...