देवघर, नवम्बर 6 -- सारठ प्रतीनिधि विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल सारठ के सहायक अभियंता ने अवैध रूप से बिजली उपभोग कर रहे दो लोगों के विरुद्ध बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिक्र है कि विभाग द्वारा टीम गठित कर थाना क्षेत्र के पश्चिम कनाली गांव में छापेमारी करायी गयी। उस दौरान पश्चिम कनाली निवासी किसुन राणा को अवैध रूप से टोका फंसाकर व सुधीर राणा के घर मे मीटर बायपास कर बिजली का उपयोग करते पाया गया। दोनों द्वारा अवैध रूप से बिजली का उपयोग करने से विभाग को हुए राजस्व नुकसान को लेकर 81 हजार 468 रुपए का जुर्माना लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...