गोरखपुर, जून 19 -- गोरखपुर। बिजली विभाग की ओर से चलाए जा रहे चेकिंग अभियान में दो लोग बिजली चोरी करते पकड़े गए। दोनों पर पुलिस ने केस दर्ज कराया है। वहीं, बकाए में 95 लोगों के बिजली कनेक्शन काट दिए गए हैं। अधीषण अभियंता नगर लोकेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि विभाग के एक्सईएन टाउनहॉल, श्री गोरखनाथ, मोहद्दीपुर एवं राप्तीनगर के नेतृत्व में चयनित फीडर के कजाकपुर, बुद्धविहार पार्ट सी, राजघाट, हड़हवा फाटक, नसीमन हाटा, भाटी विहार, नॉर्थ, कूड़ाघाट, मोती पोखरा एवं आवास विकास समेत दर्जनों मुहल्लों में गुरुवार को चेकिंग की गई। 450 घरों की बिजली चेकिंग में दो उपभोक्ता को बिजली की चोरी करते पकड़े गए। एक उपभोक्ता खोराबार व एक तारामंडल में पकड़े गए। इस दौरान करीब 46.85 लाख के बकाये की भी वसूली की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...