बलिया, अगस्त 18 -- बांसडीहरोड। इलाके के परिखरा गांव में जमीन की पैमाइश के दौरान विवाद हो गया। इस मामले में पारस नाथ वर्मा की तहरीर पर पुलिस ने हत्या के प्रयास समेत अन्य धारा में गांव के राजकिशोर वर्मा और गुलाब वर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पारसनाथ ने पुलिस को बताया है कि जमीन नापी का विरोध करने पर दोनों आरोपियों ने पटक दिया और गमछा से गला कस दिया। इसके बाद वह अचेत हो गये तथा अस्पताल पहुंचाया गया। एसओ अजय पाल का कहना है कि केस दर्ज कर जांच करने के साथ ही आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...