साहिबगंज, मई 4 -- राजमहल, प्रतिनिधि। स्थानीय मॉडल डिग्री कॉलेज में शनिवार को सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के तहत स्नातक द्वितीय सेमेस्टर (सत्र 2023-27) परीक्षा हुई। दोनों पालियों के एसईसी विषय के ग्रुप ए व बी के कुल 531 परीक्षार्थी परीक्षा में नामांकित थे । हालांकि प्रथम पाली में 161 परीक्षार्थियों में 10 और द्वितीय पाली में 370 परीक्षार्थियों में 25 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। दो छात्र को कॉलेज के अनुशासन के विपरीत आचरण करने पर सख्त हिदायत देते हुए लिखित माफी बॉन्ड भरवाया गया । कॉलेज के प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने पर्यवेक्षकों, शिक्षकों, और कर्मियों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...