रांची, दिसम्बर 24 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। कांके रोड स्थित झिरगा टोली में दो परिवार मामूली विवाद में आपस में भिड़ गए। दोनों परिवारों के बीच जमकर मारपीट हुई। घटना में कई लोग घायल हो गए। पंकज गाड़ी और विशाल उरांव ने एक-दूसरे के विरूद्ध गोंदा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। पंकज गाड़ी की ओर से दर्ज प्राथमिकी में तहले गाड़ी, चोचो गाड़ी, करूण गाड़ी, प्रकाश गाड़ी, सोहराय गाड़ी, लालू गाड़ी, दीपा गाड़ी समेत अन्य को आरोपी बनाया गया है। आरोप लगाया गया है कि सोमवार की शाम एक दुकान से कुछ सामान लेकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया। इस घटना में उनका सिर फट गया। वहीं, विशाल उरांव ने प्राथमिकी में पंकज गाड़ी, दशरत गाड़ी, राजा गाड़ी, सागर गाड़ी, कुणाल उरांव को आरोपी बनाया गया है। आरोप लगाया गया है कि वह सोमवार की शाम अपने घर ...