सुल्तानपुर, मई 21 -- दोस्तपुर। दोस्तपुर थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद कलां गांव में मामूली विवाद को लेकर दो परिवारों के बीच हुई मारपीट में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने दोनों शिकायतों के आधार पर क्रॉस-केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। एक पक्ष की दुर्गावती ने बताया कि 18 मई की शाम उनके पड़ोसी महेंद्र वर्मा शराब के नशे में गाली-गलौज कर रहे थे। जब उन्होंने महेंद्र को गाली देने से मना किया, तो महेंद्र वर्मा, अमन वर्मा, प्रिया वर्मा, सुनीता और अभिषेक ने मिलकर उन्हें लात-घूंसों और लाठी-डंडों से मारा।वहीं, दूसरे पक्ष से महेंद्र कुमार ने भी पुलिस को अपनी शिकायत दी है। महेंद्र का कहना है कि उनकी बेटी प्रिया घर में खाना बना रही थी, तभी राजबहादुर, सुरेंद्र वर्मा, वीरेंद्र वर्मा और रानू वर्मा ने उन पर और उनके बेटे अमन ...