हरिद्वार, मई 20 -- हरिद्वार, संवाददाता। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में किशोरी के साथ अधेड़ ने छेड़छाड़ कर दी। किशोरी ने छेड़छाड़ की बात अपने परिजनों को बता दी। इसको लेकर दोनों परिवारों में मंगलवार सुबह जमकर मारपीट हुई। इस मारपीट में दोनों तरफ से चार लोग घायल हुए। सूचना पर पहुंची सुमन नगर चौकी पुलिस ने बामुश्किल मामला शांत कराया। पुलिस के मुताबिक मामला रंजिश का है। इसे बच्ची के साथ छेड़छाड़ का रूप दिया जा रहा है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...