पूर्णिया, जून 27 -- बैसा, एक संवाददाता।रौटा पंचायत अन्तर्गत वार्ड संख्या चार खुट्टा टोली गांव में गुरुवार दोपहर आगलगी की घटना में दो परिवार के घर जलकर राख हो गए। अग्निपीड़ित मुस्लिम व मुरशदी ने बताया कि दोपहर अचानक लगी आग में उनके घर मे रखे कपड़े,बर्तन,बासन सहित अन्य सामान घर जलकर राख हो गए। पंचायत मुखिया प्रतिनिधि अतीकुर्रहमान व उपमुखिया मंजर अंसारी ने अचंल प्रशासन से अग्निपीड़ितों को जल्द से जल्द सरकारी स्तर पर सहायता दिए जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...