मऊ, मई 6 -- पहसा। रतनपुरा क्षेत्र के जमालपुर गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग में दो परिवारों की चार रिहायशी मड़इयां जलकर राख हो गईं। साथ ही उसमें रखा लगभग एक लाख का गृहस्थी का सामान जलकर नष्ट हो गया। काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। भीषण गर्मी और तपन में परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है। जमालपुर ग्रामसभा के शिवशंकर और विजेन्द्र पुत्र सुब्बा का परिवार रिहायशी मड़ई में निवास करता है। रविवार शाम अज्ञात कारणों से मड़ई में आग लग गई। यह देख परिजन भागकर अपनी जान बचाए। आग लगने के थोड़ी ही देर बाद मड़ई को अपने आगोश में ले लिया और देखते ही देखते ही देखते आग विकराल रूप पकड़ लिया। आग लगने की सूचना पर जुटे लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग बुझाई। इस घटना से दो परिवार की चार रिहायशी मड़ई में रखा दो बोरा गेहूं, दो बोरा चावल, चना, कपड़े, चारपाई, ...