सहरसा, अप्रैल 27 -- सिमरी बख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। सलखुआ प्रखंड के पूर्वी कोसी तटबंध के अंदर चिड़ैया थाना के अलानी पंचायत के रंगिनियां गांव के दर्जनों महिला - पुरूषों ने शनिवार को एक प्रेम प्रसंग मामले में हुई मारपीट व धमकी का आरोप लगाते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग किया है। एसडीपीओ को दिए आवेदन में ग्रामीणों ने कहा है कि हमलोग अलानी पंचायत अन्तर्गत रंगिनियां गांव के स्थाई निवासी है। गांव के बहियार में चारों तरफ मक्का का फसल लगा है, इस दौरान जब हम लोग पशु चारा लाने या अपनी फसल देखने जाते हैं तो जयकांत चौधरी, दयानंद चौधरी, मन्नू चौधरी, राम प्रवेश चौधरी सहित अन्य व्यक्तियों द्वारा एक गुट बना कर हम ग्रामीणों को डराते धमकाते है, और हथियार से हवाई फायरिंग करते हैं। जिस कारण डर की वजह से ग्रामीण पशु चारा एवं खेत ...