हाजीपुर, दिसम्बर 23 -- गोरौल,संवाद सूत्र। थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में दो महिला सहित कई लोग जख्मी हो गए। सभी जख्मियों का इलाज़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोरौल में कराया गया। दोनों पक्षों ने थाने में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। प्रथम पक्ष के मो.नफिस अहमद ने दर्ज कराये गये प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि वह अपने दरवाजे पर बैठा था कि उसके बगलगिर बकरी लेकर बांधने के लिए आ धमका,जब मेरी पुत्री ने विरोध किया तो सभी ने मिलकर लाठी डंडा से मारपीट कर उसे एवं पुत्री को जख्मी कर दिया। साथ ही पांच हजार नगद, मोबाइल एवं घड़ी छिनकर ले गया। इस मामले में शाबीर साह, गफूर साह सहित छह लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। वहीं दूसरे पक्ष के शाबीर साह द्वारा दर्ज कराये गये प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि कुछ लोग आ ...