गौरीगंज, अप्रैल 13 -- संग्रामपुर। थाना क्षेत्र के केल्लाही बाजार पुन्नपुर में शनिवार की देर शाम दुकान पर सामान लेने के दौरान हुई कहासुनी में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। जिसमें पांच लोग घायल हो गए। घायलों में एक पक्ष के वीरेंद्र वर्मा व दीपक वर्मा उर्फ सालिक राम वर्मा निवासी केल्लाही बाजार पुन्नपुर तथा दूसरे पक्ष के अजय विक्रम सिंह, रामबरन मौर्य व रमाशंकर निवासी नरी अंतू प्रतापगढ़ शामिल हैं। दीपक वर्मा का आरोप है कि रामबरन मौर्य उसके चाचा की दुकान पर सामान लेने आए थे और नशे की हालत में गाली देने लगे। मना करने पर अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट शुरू कर दी। वहीं दूसरे पक्ष के अजय विक्रम सिंह का आरोप है कि दीपक वर्मा ने अपने भाई के साथ उसके कारखाने पर आकर रामबरन मौर्य से मारपीट की। एसओ संदीप राय ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर केस...