सहारनपुर, अगस्त 9 -- शनिवार दोपहर सधारणसिर में दो पक्षों में हुई मारपीट में दो युवक घायल हो गए। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के विरुद्ध पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। एक पक्ष के सावन का कहना है कि दो दिन पहले बच्चों में कहासुनी के बाद दूसरे पक्ष द्वारा उसे जान से मारने की धमकी देने के बाद शनिवार दोपहर उस पर हमला कर दिया जिसमें वह घायल हो गया। दूसरे पक्ष के आशुतोष का कहना है कि सावन का परिवार उसके परिवार से रंजिश रखता है। शनिवार दोपहर करीब एक बजे दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा किए हमले में वह घायल हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...