जौनपुर, नवम्बर 10 -- गौराबादशाहपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कस्बा स्थित पोस्ट आफिस के पास शनिवार को देर शाम दो पक्षों में मारपीट हो गई। इसमें चार लोग घायल हो गये। इस दौरान एक स्कार्पियों भी क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर पुलिस पहुंची तो मारपीट करने वाले फरार हो गए। दोनों पक्षों की तरफ से थाने पर तहरीर दी गई है। पुलिस छानबीन कर रही है। घटना वाहन के ओवरटेक करने को लेकर पुराना विवाद बताया जाता है। एक पक्ष कस्बा के सखैला निवासी अनिल सोनकर का आरोप है कि आजमगढ़ जनपद के बरदह थाना अंतर्गत पिलखुआ गांव निवासी कई युवक स्कार्पियो से आए और उनको तथा धर्मेन्द्र सोनकर को मारपीट कर घायल कर दिये। अनिल की तहरीर पर पुलिस ने दूसरे पक्ष के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। जबकि दूसरे पक्ष ने भी थाना में तहरीर देकर पहले पक्ष पर स्कार्पियो को क्षतिग्रस्त करने और...