समस्तीपुर, नवम्बर 11 -- विभूतिपुर। थाना क्षेत्र अंतर्गत कल्याणपुर से महिसारी जाने वाली सड़क चकहबीब व मुस्तफापुर के बार्डर चौबटिया पर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। एक राउंड फायरिंग करने की भी बातें सामने आ रही है। मारपीट की घटना में मुस्तफापुर वार्ड 3 निवासी परमेश्वर राय का पुत्र वरण कुमार का सर फट गया। इससे आक्रोशित लोगों ने दूसरे पक्ष के दो लोग कल्याणपुर निवासी महेश महतो के पुत्र सत्यम कुमार एवं स्व लालबाबू राय के पुत्र अमन कुमार को पकड़कर मारपीट कर पुलिस के हवाले कर दिया। दोनों ओर से तीनों को पुलिस पीएचसी में उपचार करवाने पहुंचे। जहां वरण कुमार की स्थिति नाजुक देखते हुए समस्तीपुर रेफर कर दिया गया। घटना के संबंध में पीड़ित के परिजन ने बताया कि वरण कुमार घर से पूरब करीब दो सौ मीटर की दूरी पर किराना दुकान चलाता है। मंगलवार कि सुबह गांव ...