हापुड़, जून 29 -- थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के मोहल्ला कोटला सादात में मामूली कहासुनी के बाद दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इसी बीच दोनों पक्षों में जमकर पथराव भी हो गया। जिससे मौके पर अफरा तफरी मच गई। मारपीट व पथराव में दोनों पक्षों की एक महिला समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्तपाल में भर्ती कराकर दोनों पक्षों के दो युवकों को हिरासत में ले लिया था। रविवार को पुलिस ने दोनों पक्षों के दो युवकों पर शांतिभंग की कार्रवाई की थी। मोहल्ला कोटला सादात निवासी शादाब की पड़ोस में रहने वाले अनस से शनिवार की शाम लगभग साढ़े पांच बजे कहासुनी हो गई थी। कहासुनी के बाद दोनों पक्ष आमने सामने आ गए थे। इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट के बाद पथराव हो गया। पथराव में दोनों पक्षों की एक महिला समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ...