हापुड़, जून 16 -- कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रमपुरा में शनिवार रात दो पक्षों में किसी बात को लेकर संघर्ष हो गया, जिसमें तीन लोग घायल हो गए। कस्बा चौकी प्रभारी कुलवंत मलिक ने 17 नामजद समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। रविवार को न्यायालय में पेश किया। जहां से चारों आरोपियों को न्यायालय ने पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि शनिवार रात को कस्बा चौकी प्रभारी क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। सूचना मिली कि मोहल्ला रमपुरा में दिनेश कोली और हरिचंद में शराब पीकर गाली गलौज करने को लेकर कहासुनी हो गई। जिसके बाद दोनों पक्षों के लोग हाथों में लाठी डंडे, सरिया और चाकू लेकर एक-दूसरे पर जान से मारने की नीयत से हमला कर रहे है। जिससे मोहल्ले में भगदड़ मच ...