मुजफ्फर नगर, मार्च 12 -- जानसठ। ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर चबूतरे में लगने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में संघर्ष हो गया। हमले में एक ही पक्ष के चार लोग घायल हो गए। गांव चिंदौड़ी में मंगलवार को राकेश पक्ष के लोग ट्रैक्टर ट्रॉली में ईंट भरकर अपने घर ला रहे थे। रास्ते में अजीत पक्ष के चबूतरे में ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर लग गई। जिससे चबूतरे का कोना टूट गया। जिसको लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। कहासुनी के बाद अजीत पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया है। हमले में अनिल व आशीष पुत्रगण राकेश, अभिनव पुत्र सत्येंद्र, आयुष पुत्र योगेंद्र घायल हो गए। सूचना मिलते हैं मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामला शांत किया। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। घायल पक्ष के लोगों ने पुलिस...