कन्नौज, नवम्बर 28 -- गुरसहायगंज, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिमरापार में दो पक्षों में विवाद हो गया। मामले में ग्राम सिमरापार निवासी आरती देवी पत्नी फूल सिंह ने कोतवाली में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा है कि 23 नवम्बर को समय उसकी देवरानी शिवानी देवी पत्नी प्रेम सिंह व सर्वेश पुत्र मनफूल, जयकेश व अहकेश निवासी सासापुर (मोहम्मदाबाद) फर्रुखाबाद उसके दरवाजे आए और गाली गलौज करने लगे। जब उसने विरोध किया तो इन लोगों ने उसे मारपीट कर जान से मार डालने की धमकी दी। पुलिस ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज करके जांच पड़ताल की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...