बिजनौर, अगस्त 11 -- अलग-अलग बिरादरी के दो पक्षों में हुए विवाद में एक पक्ष के तीन व्यक्ति घायल हो गए। पिता-पुत्र सहित चार व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। शनिवार रात कुछ युवकों में गंगा घट्टी पर विवाद हो गया। मारपीट में कुछ युवक घायल हो गए। युवकों के बीच हुए विवाद के बाद रात में मौहल्ला टीन वाला में उनके परिजनों के बीच फिर झगड़ा हो गया। आरोप है कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के मुहल्ले में जाकर विवाद किया। विवाद में कुलवंत 48 वर्ष, उसका पुत्र शिवांग व भतीजा शुभांशु घायल हो गए। पुलिस ने तीनों को उपचार एवं मेडिकल परीक्षण के लिए समीपुर नजीबाबाद स्थित सीएचसी भिजवाया। कुलवंत को जिला अस्पताल के लिये रैफर किया गया है पुनः विवाद न हो इसके लिये मौहल्ले में पुलिस तैनात कर दी गई है। एक पक्ष ने रात में ही तहरीर दे दी थी। उधर दूसरे पक्ष का कह...