समस्तीपुर, मई 27 -- कल्याणपुर। थाना क्षेत्र के परतापुर गांव में रविवार की देर शाम दो पक्षों के बीच आपसी विवाद में जमकर रोड़ेबाजी करने का मामला प्रकाश में आया है। इसमें करीब दर्जन भर लोग जख्मी हो गये। सभी जख्मी का उपचार सदर अस्पताल समस्तीपुर में किया जा रहा है। लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की देर शाम आपसी विवाद को लेकर परतापुर गांव में दो पक्षों के बीच कहा सुनी हुई इसके बाद बात दोनों पक्षों में मारपीट और रोड़बाजी होने लगी। करीब दो घंटे तक दोनों पक्षों के बीच विवाद चलता रहा। मारपीट में एक पक्ष के मुकेश महतो, हीरो कुमार, राहुल कुमार, रोशन कुमार एवं धर्मेंद्र कुमार सहित दर्जन भर लोग जख्मी हो गए। थानाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने कहा कि जख्मी से पूछताछ की जा रही है। आवेदन देने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...