रिषिकेष, अक्टूबर 2 -- खैरीकलां में दो पक्षों में मारपीट हो गई। शिकायत मिलने पर पुलिस ने दोनों पक्षों की महिलाओं समेत नौ लोगों के खिलाफ क्रॉस एफआईआर दर्ज की है। रायवाला कोतवाली पुलिस के मुताबिक, खैरीकलां निवासी मीनाक्षी सिनवाल की तहरीर पर चमन देवी और सुमन देवी के खिलाफ हमला कर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। जबकि, दूसरे पक्ष से महेंद्र सिंह पयाल की तहरीर पर कौशल्या उर्फ मगली, राजेंद्र सिनवाल, मीनाक्षी, गजेंद्र सिनवाल, विजेंद्र सिनवाल, मीना व रंजल के खिलाफ भी मुकदमा पंजीकृत किया गया है। महेंद्र ने तहरीर में मारपीट करने समेत कई आरोप लगाए हैं। कोतवाल आरएस खोलिया ने बताया कि यह विवाद 25 सितंबर को हुआ था। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...